शाहजहांपुर में ट्रेन की चपेट में आकर किसान की मौत:धान की रखवाली करने खेत में जाते समय हुआ हादसा, परिजन बोले-परिवार के अकेले सहारा थे

शाहजहांपुर जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। यह घटना कटरा थाना क्षेत्र में हुई। मृतक की पहचान कसरक गांव निवासी 34 वर्षीय विशनपाल के रूप में हुई है। विशनपाल बीती रात अपने खेत पर धान की फसल की रखवाली करने जा रहे थे। खेत पर जाते समय उन्हें रेलवे क्रॉसिंग पार करनी पड़ी। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। विशनपाल खेती-किसानी कर अपनी पत्नी नीलम और तीन बच्चों का भरण-पोषण करते थे। उनका खेत घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर है और वहां तक पहुंचने के लिए रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है। वह आवारा पशुओं से धान की फसल बचाने के लिए अक्सर रात में खेत पर जाते थे। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) को सूचना दी। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि विशनपाल प्रतिदिन रात में फसल की रखवाली करने जाते थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Yg1PdUy