नोएडा में 550 किलो नकली पनीर जब्त:खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच के बाद कराया नष्ट
नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिवाली अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने लगभग 550 किलोग्राम मिलावटी पनीर जब्त किया, जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई आम जनमानस को मिलावटी और दूषित खाद्य पदार्थों से बचाने के उद्देश्य से की गई है। यह कार्रवाई 11-12 अक्टूबर 2025 की देर रात की गई। गौतमबुद्धनगर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, विजय बहादुर पटेल और रविंद्र नाथ वर्मा की टीम ने चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका। यह वाहन हरियाणा के मेवात स्थित जंगी मिल्क प्लांट का था और दिल्ली-एनसीआर के जिलों में पनीर की आपूर्ति करता था। खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वितीय सर्वेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पनीर मिलावटी और मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त प्रतीत हुआ। विस्तृत जांच प्रयोगशाला से कराए जाने के लिए इसका नमूना लिया गया। शेष लगभग 550 किलोग्राम पनीर को भंगेल, नोएडा स्थित न्यू गढ़वाल डेयरी पर विनष्टीकरण के लिए जब्त कर सुरक्षित रखा गया। इस जब्त किए गए पनीर को 12 अक्टूबर की सुबह नोएडा अथॉरिटी के सहयोग से नष्ट कर दिया गया। आयुक्त ने आगे बताया कि त्योहारों को लेकर यह अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है, जहां भी मिलावटखोरी की जा रही है, वहां कार्रवाई की जा रही है और दूषित खाद्य पदार्थों को नष्ट किया जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/e6jS4xa
Leave a Reply