सिद्ध स्थल ‘ब्रह्मदेव थान’ का पेड़ रातों-रात काटा:ग्रामीणों ने विधायक के गनर पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस जांच जारी
बरेली के इटौआ सुखदेवपुर गांव में स्थित वर्षों पुराने ‘ब्रह्मदेव थान’ का एक पेड़ रविवार सुबह काट दिया गया। करगैना पुलिस चौकी के निकट हुई इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पेड़ उनकी आस्था का प्रतीक था और इसे काटने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में शामिल दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि इस धार्मिक स्थल के पुराने वृक्ष को रातों-रात काटा गया, जबकि ग्रामवासियों ने पूर्व में इसके खिलाफ स्पष्ट रूप से आपत्ति जताई थी। ग्रामीणों का संदेह है कि इस घटना के पीछे क्षेत्रीय विधायक के गनर की भूमिका संदिग्ध है। एक स्थानीय निवासी के अनुसार, कुछ दिन पहले विधायक के गनर ने गांव के कुछ लोगों से पेड़ काटने की सहमति के लिए हस्ताक्षर करवाने का प्रयास किया था, लेकिन अधिकांश ग्रामीणों ने इस पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जिस प्लॉट के पास यह पेड़ था, वह कथित तौर पर विधायक के गनर के नाम पर है। इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पेड़ काटने वालों की तलाश जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HbTjsoS
Leave a Reply