रायबरेली में चलते ट्रक में लगी आग:ड्राइवर कूदकर बचा, वाहन जलकर राख, सड़क पर लगा लंबा जाम

रायबरेली। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ–प्रयागराज हाईवे पर रविवार सुबह डिडौली गांव के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चलते ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। ट्रक ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक प्रयागराज से लखनऊ की ओर जा रहा था, तभी चलते समय उसके केबिन से अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही देर में आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। चालक किसी तरह कूदकर बाहर निकला और राहगीरों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक का ट्रेलर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार, ट्रक का नंबर UP 81 DT 5295 है। यह ट्रक हरिद्वार से रायबरेली होंडा गाड़ियों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए आया था। गाड़ियां केंद्र पर उतारने के बाद यह गाजियाबाद लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। हरचंदपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पानी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/I3bGKJe