लखीमपुर में 605 किलो अवैध पटाखे के साथ आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने झण्डी रोड से पकड़ा, बोरियों में भरे मिले
लखीमपुर खीरी में अवैध पटाखा बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निघासन कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 605 किलोग्राम अवैध पटाखों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि आरोपी की पहचान मुजीब अली पुत्र अकबर अली निवासी सेमरा बाजार, पढुआ, खीरी के रूप में हुई है। उसे 11 सितंबर 2025 को झण्डी रोड से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से विभिन्न बोरियों और पैकेटों में कुल 605 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 291/2025, धारा 5/9B विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/z3b8Gmn
Leave a Reply