अफगानिस्तान ने 7 PAK सैनिकों को बनाया बंधक, ऑपरेशन के बाद जारी किया फोटो

अफगानिस्तान ने 7 PAK सैनिकों को बनाया बंधक, ऑपरेशन के बाद जारी किया फोटो

अफगानिस्तान ने शनिवार देर रात पाकिस्तान पर हमला किया. इस हमले में अब सामने आया है कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी सैनिकों को बंधक बना लिया है. 7 सैनिकों को बंधक बनाया गया है. अफगान सेना ने बंधकों का फोटो भी जारी किया है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर गुरुवार को मिसाइल से हमला किया था. इसी के जवाब में तालिबानी शासन ने अटैक किया.

अफगान सेना ने 3 घंटे का ऑपरेशन चलाया. अफगानिस्तान ने शनिवार देर रात डूरंड लाइन के पास कई पाकिस्तानी बॉर्डर पोस्ट पर गोलाबारी की. इन झड़पों में 15 पाकिस्तानी सौनिकों की मौत हो गई. साथ ही 7 ने सरेंडर कर दिया. अफगानिस्तान ने इन झड़पों में पाकिस्तान की 3 चौकियों पर भी कब्जा कर लिया है.

अफगान का PAK पर अटैक

हेलमंड प्रांत सरकार के प्रवक्ता मौलवी मोहम्मद कासिम रियाज ने ऑपरेशन को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार रात ड्यूरंड लाइन के पास बहरामपुर जिले में अफगान सेना की जवाबी कार्रवाई के दौरान 15 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. रियाज ने कहा कि अफगान सेना ने इस ऑपरेशन में तीन पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर भी कब्जा किया. उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए.

रात 10 बजे शुरू किया ऑपरेशन

पाकिस्तान ने गुरुवार को काबुल में मिसाइल से हमला किया था. इसी के बाद अफगानिस्तान ने देश को चेतावनी देते हुए कहा था कि उसको अंजाम भुगतने होंगे. इसी के बाद उसने शनिवार की देर रात को ऑपरेशन शुरू किया.

कुर्रम जिले के जीरो प्वाइंट के पास तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी उर्दू को बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे अफगानिस्तान ने भारी हथियारों से फायरिंग शुरू की.

हालांकि, अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा- हमारा ऑपरेशन आधी रात को खत्म हो गया. साथ ही उन्होंने वॉर्निंग देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर से अफगानिस्तान सीमा का उल्लंघन किया, तो हमारी सेना देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है.

एक सुरक्षा सूत्र ने बीबीसी उर्दू को बताया कि पाकिस्तान-अफगान सीमा पर अंगूर अड्डा, बाजौर, कुर्रम, दिर, चितराल और बर्माचा समेत कई इलाकों में गोलीबारी हुई.

क्यों बढ़ा तनाव

अफगानिस्तान के हमलों पर पाकिस्तानी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आर्टिलरी, फाइटर जेट से अफगान चौकियों पर हमला किया. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर काबुल और पक्तिका प्रांतों में एयर स्ट्राइक करने का आरोप लगाया. इसी के बाद उसने पाकिस्तान पर हमला किया.

इन दोनों देशों के बीच इस समय सबसे बड़े विवाद की वजह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान
(TTP) है. पाकिस्तान का दावा है कि अफगानिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर टीटीपी आतंकवादियों को शरण देने का आरोप लगाया है. इसी के चलते दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LVkEQ5u