No Entry 2: दिलजीत के बाद वरुण धवन का ‘नो-एंट्री 2’ से EXIT! क्यों एक-एक कर सब छोड़ रहे फिल्म?
No Entry 2: सलमान खान की सुपरहिट फिल्म के सीक्वल पर काम हो रहा है. जो है- नो एंट्री 2. लेकिन इस बार पूरी कास्ट बदल चुकी है. नए एक्टर्स के साथ बोनी कपूर और अनीस बज्मी फिल्म बना रहे हैं. लेकिन फिल्म का शूट शुरू होने से पहले ही एक्टर्स का एग्जिट होना शुरू हो गया है. काफी वक्त पहले ही जानकारी मिली थी कि दिलजीत दोसांझ फिल्म से बाहर हो गए हैं. लेकिन फिर बीच में कहा गया कि वो फिल्म का हिस्सा होंगे. पर आखिर में क्लियर हो गया है कि दिलजीत इस पिक्चर में नहीं होंगे. वहीं अब खबर आ रही है कि वरुण धवन भी फिल्म से बाहर हो गए हैं. आखिर वजह क्या है?
फिल्म को दिलजीत दोसांझ, अर्जुन कपूर और वरुण धवन के साथ बनाया जा रहा था. पर अब दिलजीत के बाद दूसरे एक्टर की भी फिल्म छोड़ने की खबर आ गई. दरअसल दिलजीत दोसांझ को लेकर पहले ही पता लगा था क्रिएटिव डिफरेंस को लेकर फिल्म छोड़ी है. पर बाद में बोनी कपूर ने बताया कि डेट की दिक्कत थी, जिस वजह से बाहर हुए हैं. अब वरुण के बाहर होने की वजह क्या है?
‘नो-एंट्री 2’ से बाहर हुए वरुण धवन?
हाल ही में एक वेब साइट पर नई रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म से वरुण बाहर हो गए हैं. दरअसल इस पिक्चर के लिए वरुण धवन काफी एक्साइटेड थे. पर वरुण धवन ने पहले ही भेड़िया 2 के लिए डेट लॉक कर दी है. नए कॉम्बिनेशन के साथ चीजें सुधारने की कोशिश की जा रही है. अर्जुन कपूर इस फिल्म का पहले ही हिस्सा हैं. दरअसल शेड्यूल के चलते वो फिल्म से बाहर हुए हैं. पर मेकर्स की तरफ से फिलहाल कुछ भी कंफर्म नहीं किया है.
वहीं, दिलजीत दोसांझ के खाते में भी कई कॉन्सर्ट और फिल्में हैं. ऐसे में डेट्स के चलते उन्हें भी यह फिल्म छोड़नी पड़ी थी. वो भी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे, लेकिन चीजें डेट्स को लेकर बन नहीं पाईं. फिल्म की शूटिंग 2025 जून से शुरू होने की खबरें थीं. बोनी कपूर का कहना है कि यह पिक्चर ओरिजनल वाले से बेहतर होगी. लेकिन यहां मेकर्स के लिए मामला बिगड़ गया है. देखना होगा मेकर्स इस खबर को लेकर क्या रिएक्शन देते हैं.
वरुण के पास हैं कई फिल्में
दरअसल वरुण धवन की हाल ही में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिलीज हुई है. वहीं वो सनी देओल की बॉर्डर 2 में भी होंगे. जिसका शूट पहले ही कंप्लीट किया जा चुका है. वहीं उनके साथ फिल्म में दिलजीत भी हैं. पर भेड़िया 2 उनका अहम प्रोजेक्ट है, जिसे दिनेश विजन के साथ करना है. क्योंकि मैडॉक वाले अपनी सभी फिल्मों का एक शेड्यूल पहले ही बता चुके हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Xipg3aU
Leave a Reply