विवाहिता से दहेज में दो लाख और बुलेट की मांग:सुलतानपुर में पति व ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप, FIR दर्ज

सुलतानपुर की रुककुम बानो ने अपने पति मतलूब खां और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही उनसे 2 लाख रुपये नकद और एक बुलेट की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार, उनके पति मतलूब, ससुर शौकत अली, सास तकदीरूल निशा, ननद जैनव बानो, जेबा बानो और जेठ शकिल खान उनसे लगातार दहेज की मांग कर रहे हैं। दहेज न देने पर उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। रुककुम बानो ने आरोप लगाया कि कई बार उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। जब समझाने पर वापस ले जाते हैं, तो चार-छह दिन बाद फिर से मारपीट कर बाहर निकाल देते हैं। उन्हें ससुराल में काफी अपमानित होना पड़ रहा है। हाल ही में, उनके पति, सास, ससुर और ननद-जेठ ने दहेज की मांग को लेकर उन्हें गाली-गलौज करते हुए पीटा। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही उनके सारे कपड़े और जेवरात छीनकर उन्हें घर से निकाल दिया गया। ससुराल वालों ने धमकी दी कि जब तक 2 लाख रुपये नकद और बुलेट मोटरसाइकिल नहीं लाएगी, तब तक घर वापस न आए, अन्यथा जान से मार देंगे। रुककुम बानो ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके पति किसी अन्य लड़की से लगातार बात करते हैं और उससे शादी करना चाहते हैं। पति उनके भरण-पोषण पर भी ध्यान नहीं देते और हमेशा अपमानित करते रहते हैं। इस घटना के बाद रुककुम बानो अपने मायके लौट आई हैं और उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस बाबत महिला थाना अध्यक्ष हंसमती ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्जकर जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yXqA7zk