नोएडा के अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत:परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया, सीएमओ से शिकायत की
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है और सीएमओ से शिकायत करने की बात कही है। यह घटना गुरुवार शाम की है। भोगपुर गांव निवासी पंकज (25) अपनी मोटरसाइकिल से हाईवे पर जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घायल अवस्था में पंकज को कोट गांव स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में भर्ती करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर करने की बात कही गई। उनका कहना है कि अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर मौजूद था और न ही किसी ने इमरजेंसी में उसकी जांच की। जब रेफर करने की बात आई, तो पता चला कि अस्पताल में एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं थी। परिजनों का आरोप है कि सही इलाज न मिलने के कारण पंकज की मौत हो गई। इसके बाद उसके भाई ने अस्पताल का एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने बताया कि अस्पताल में इलाज न होने के कारण उसके भाई की जान चली गई। उसने यह भी कहा कि अस्पताल में न डॉक्टर हैं और न ही एंबुलेंस। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि इसके बाद परिजनों ने जोरदार हंगामा भी किया। फिलहाल, परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत सीएमओ से की है। उनका कहना है कि ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं और समय पर इलाज नहीं देते हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UEWOTdV
Leave a Reply