देवरिया में 300 किलो संदिग्ध पनीर जब्त:खाद्य सुरक्षा विभाग ने दीपावली को लेकर की जांच, नष्ट कर जांच के लिए नमूना भेजा
देवरिया। दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इसी क्रम में रविवार को विभाग की टीम ने लगभग 300 किलोग्राम संदिग्ध पनीर जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र के नेतृत्व में गठित प्रवर्तन टीम को सूचना मिली थी कि सलेमपुर-मझौली मार्ग पर औरंगाबाद के पास एक पिकअप वैन में संदिग्ध पनीर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने वाहन को रोककर उसकी जांच की। पूछताछ में वैन चालक ने बताया कि यह पनीर आजमगढ़ स्थित ‘श्वेत सागर डेयरी’ में तैयार किया गया था और इसे देवरिया की विभिन्न दुकानों पर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। पनीर की गुणवत्ता पर संदेह होने पर अधिकारियों ने मौके पर ही उसका परीक्षण किया, जिसमें इसे मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त पाया गया। इसके बाद विभाग ने नियमानुसार पनीर का एक नमूना परीक्षण के लिए राजकीय खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, लखनऊ भेज दिया। शेष लगभग 300 किलोग्राम पनीर, जिसकी अनुमानित कीमत 90,000 रुपये बताई जा रही है, को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र, श्रीराम यादव और राजू पाल भी मौजूद रहे। विभाग ने बताया कि त्योहारों के मौसम में नकली और मिलावटी दुग्ध उत्पादों की बिक्री बढ़ जाती है, जिससे आमजन के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा होता है। यह अभियान इसी खतरे को रोकने के लिए चलाया जा रहा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र ने कहा कि विभाग की ओर से लगातार निगरानी और छापेमारी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे त्योहारों के समय खुली मिठाइयाँ या बिना प्रमाणित डेयरियों से खरीदे गए दुग्ध उत्पादों का सेवन न करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद, यदि पनीर मिलावटी या असुरक्षित पाया गया, तो संबंधित डेयरी और परिवहनकर्ता के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VXa37ms
Leave a Reply