‘खा मां कसम, नहीं तो 1100 रुपये दे…’, गुना के सरकारी अस्पताल के हाल, डॉक्टर ने सरेआम मरीज से मांगी रिश्वत
मध्य प्रदेश के गुना जिले से डॉक्टर की शर्मनाक करतूत सामने आई है. यहां एक मरीज इलाज करवाने पहुंचा. मगर उसके साथ जो कुछ भी यहां हुआ, वो उसे वो ताउम्र याद रखेगा. डॉक्टर ने उससे न केवल सरेआम रिश्वत मांगी. बल्कि, मरीज के साथ बदसलूकी की. बोला- 1100 रुपये दो. तभी इलाज होगा.
जानकारी के मुताबिक, एमएलसी कराने पहुंचे राज खटीक नामक युवक से डॉक्टर ने खुलकर 1100 रुपये की रिश्वत मांग ली. जब राज खटीक ने विरोध किया और इस पूरे मामले का वीडियो बनाना शुरू किया, तो डॉक्टर आगबबूला हो गया. फिर पत्रकार से भी बदतमीजी करने लगा.
मरीज और उसके परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की इस हरकत से अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया. सरकारी डाक्टर की यह हरकत न सिर्फ नैतिकता के खिलाफ है, बल्कि सरकारी सेवा की गरिमा को भी कलंकित करती है.
मरीज ने वीडियो भी बनाया
राज खटीक का कहना की मैं एमएलसी कराने गया था. मैंने उनसे कहा कि मेरा हाथ फूल गया है. छोटी उंगली में फ्रैक्चर लग रहा है. उंगली हिल नहीं पा रही. तो डॉक्टर इसकी एवज में मुझसे रिश्वत मांगने लगा. मैंने कहा कि आप एक्स-रे करवा दीजए. तो डॉक्टर ने मुझसे कहा- खा मां की कसम. नहीं तो 1100 रुपये दे. मैंने वीडियो बनाया तो वो भड़क गया. वो मुझसे और मेरे साथ आए पत्रकार से बदतमीजी करने लगा. मरीज ने बाद में एक वीडियो भी बनाया. उसमे हाथ दिखाया, जो काफी फूला हुआ दिख रहा था. वीडियो में मरीज ने डॉक्टर की करतूत बताई.
डॉक्टर के खिलाफ एक्शन की मांग
मरीज बोला- इस मामले में स्वास्थ्य विभाग को तुरंत जांच कर डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. सरकारी अस्पतालों में मरीजों से इस तरह पैसे मांगना भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी की खुली मिसाल है. क्या गुना के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जिंदगी से ऐसे ही खेला जाएगा? क्या भ्रष्ट डॉक्टरों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा?
(रिपोर्ट: प्रमोद पंत)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dhL6xR0
Leave a Reply