ओरिजनल से भी अच्छा गाया….लड़की का गाना सुन मंत्रमुग्ध हुई जनता, VIDEO ने मचाया तहलका
सोशल मीडिया पर ऐसे भी वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसे देखकर उसे बार-बार देखने का मन करता है. सिंगिंग और डांसिंग वीडियोज भी ऐसे वीडियोज में शुमार है. यहां सिंगिंग वीडियोज की भरमार है. जिसे देखो वहीं गाना गाकर लोगों का मनोरंजन कर रहा है. हालांकि कुछ लोग सच में टैलेंटेड होते हैं, जो अपनी आवाज से सोशल मीडिया पर फेमस हो जाते हैं. ऐसी ही एक लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें वो अपनी मधुर आवाज से ऐसा जादू बिखेरती नजर आ रही है कि सुनने वाले बस उसी में खो जाते हैं. लोगों का कहना है कि इस लड़की ने तो ओरिजनल से भी अच्छा गाया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की ने बिना किसी माइक और ऑटोट्यून के अपनी ओरिजिनल आवाज में एक रिश्ता फिल्म का गाना ‘एक दिल ही तो है’ गाया, जिसे फिल्म में अल्का याग्निक ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है. उसकी आवाज की मिठास और भावनाओं की गहराई सीधे दिल में उतर जाती है. लड़की की आवाज में वो दम है जो किसी बड़े स्टूडियो रिकॉर्डिंग को टक्कर दे सकती है. वैसे तो देश के कोने-कोने में ऐसे अनगिनत कलाकार हैं, जो बस एक मौके का इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें भी फिल्मों में गाने का मौका मिले. हालांकि ये हर किसी को नसीब नहीं होता, पर इस लड़की की आवाज में वो दम है कि उसे मौका दिया जा सकता है.
लड़की ने अपनी आवाज से जीता दिल
इस शानदार सिंगिंग वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर im____siddhant___jha नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 50 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख कोई लड़की की तारीफ करते हुए कह रहा है कि ‘इतनी प्यारी आवाज है कि ये तो बॉलीवुड को भी हिला सकती है’, तो किसी ने कहा कि ‘ओरिजनल सिंगर को भी ये सुनना चाहिए. लड़की ने कमाल का गाया है’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं, बस उसे पहचानने की जरूरत है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ये आवाज दिल में बस गई’.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xtwVzUN
Leave a Reply