दीपावली से पहले घर में देखी 4 फीट लंबी नागिन:महिला और बेटी सहमीं- सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू,

इटावा। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी ब्लॉक नंबर-5 में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में चार फीट लंबी खतरनाक नागिन निकल आई। दीपावली की सफाई के दौरान महिला ने जैसे ही दीवार के पास रखे तख्त के नीचे झाड़ू लगाई, तो वहां से नागिन फुफकारती हुई बाहर निकली। घटना के वक्त महिला जाह्नवी अपने घर की सफाई कर रही थीं, उनके साथ पांच साल की बेटी सोना भी मौजूद थी। अचानक सांप को देखकर दोनों डर के मारे बाहर भागीं और शोर मचा दिया। कुछ ही देर में यह खबर पूरे ब्लॉक में फैल गई और आसपास के लोग मौके पर जुट गए। स्थिति गंभीर देख जाह्नवी ने वन्यजीव विशेषज्ञ और सर्पमित्र डॉ. आशीष त्रिपाठी को फोन किया। सूचना मिलते ही डॉ. आशीष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी से चार फीट लंबी नागिन का सुरक्षित रेस्क्यू किया। बाद में नागिन को सामाजिक वानिकी विभाग, इटावा के दिशा-निर्देशन में प्राकृतिक आवास में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। डॉ. आशीष त्रिपाठी ने बताया कि यह स्पेक्टेकल कोबरा (Naja Naja) प्रजाति की अत्यंत विषैली नागिन थी, जिसके विष में न्यूरोटॉक्सिक तत्व पाए जाते हैं। यह सीधे तंत्रिका और श्वसन तंत्र पर असर डालता है। उन्होंने बताया कि कोबरा के दंश के बाद तेज दर्द और सूजन होती है और समय पर एंटीवेनम न मिलने पर जान भी जा सकती है। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि सर्पदंश का सुरक्षित इलाज जिला अस्पताल इटावा के इमरजेंसी वार्ड (कमरा नंबर 3) और उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई की इमरजेंसी बिल्डिंग में उपलब्ध है। उन्होंने अपील की कि सांप के काटने पर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचें। उन्होंने बताया कि इन दिनों सांपों के निकलने का मौसम चल रहा है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने कहा — “रात में दरवाजों के नीचे बोरी या कपड़ा लगाएं, खिड़कियों पर महीन जालियां लगवाएं और सोने से पहले बिस्तर की जांच जरूर करें। कोबरा और करैत को छोड़कर अधिकतर सांप विषहीन होते हैं, फिर भी सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।” डॉ. त्रिपाठी ने यह भी कहा कि अगर घर या आसपास कहीं सांप दिखाई दे तो उसे मारने की कोशिश न करें, बल्कि तुरंत वन विभाग या सर्पमित्र को सूचना दें, ताकि उसे सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जा सके। स्थानीय लोगों ने सर्पमित्र की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की और राहत की सांस ली।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xuHJoBa