महिला ने चाचा और बेटों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया:बुलंदशहर में रिश्तेदार पर FIR, पुलिस जांच में जुटी

बुलंदशहर में एक महिला ने अपने रिश्तेदार चाचा और उनके दो बेटों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। पीड़िता ने कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायतकर्ता राखी पुत्री शंकर के अनुसार, शनिवार रात को उनके रिश्तेदार चाचा राम मूर्ति और उनके पुत्र दुष्यंत व सूर्याश ने गलत नीयत से उनके साथ छेड़छाड़ की। आरोप है कि आरोपियों ने राखी की छाती पर हाथ मारा, गंदी गालियाँ दीं और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। जब राखी ने इसका विरोध किया, तो चाचा राम मूर्ति और उनकी पत्नी बबीता ने राखी और उनके दूसरे चाचा शंकर के साथ मारपीट की। इस दौरान राखी के चाचा शंकर को सिर में डंडा लगने से चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी, यदि उन्होंने किसी को इस घटना के बारे में बताया। सभी आरोपी नरसलघाट पुलिस चौकी के पीछे रहते हैं। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/68l4rDz