पीसीएस परीक्षा में कड़ी चेकिंग, आभूषण उतरवाए:हाथरस के 14 केंद्रों पर परीक्षा, कुछ को प्रवेश नहीं मिला, महिला अभ्यर्थियों के बिछिया पर लगाए टेप

हाथरस में आज 14 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हो रही है। यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है। जिसमें कुल 5568 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कड़ी चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया। महिला परीक्षार्थियों के कानों से कुंडल और बालियां, पैरों से पाजेब और बालों से जूड़े तक उतरवाए गए। जूतों की भी कड़ी जांच की गई। बागला कॉलेज स्थित एक परीक्षा केंद्र पर कुछ महिला परीक्षार्थियों को बिछिया उतारने के लिए कहा गया, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई। अलीगढ़ से आई एक महिला अभ्यर्थी अनुपम ने बताया कि उनकी शादी को अभी दो साल भी नहीं हुए हैं और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार बिछिया उतारना संभव नहीं है। कुछ अन्य महिला परीक्षार्थियों ने भी इस पर विरोध दर्ज कराया। परीक्षा केंद्र पर चेकिंग की 6 तस्वीरें… अधिकारी कर रहे निरीक्षण, पुलिस फोर्स तैनात… विद्यालय प्रशासन ने उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद बिछिया पर टेप लगाकर परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति दी। वहीं, कुछ परीक्षार्थी देरी से पहुंचने के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। विजयगढ़ से आई एक अभ्यर्थी आयुषी ने बताया कि ट्रैफिक के कारण वह केवल पांच मिनट देर हुई थी, लेकिन अक्रूर इंटर कॉलेज स्थित उनके केंद्र पर उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा के दौरान अधिकारी लगातार केंद्रों का निरीक्षण करते रहे और सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kS4Ti3I