हरदोई में यूपी पीसीएस परीक्षा शुरू:डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, सुरक्षा के इंतजाम परखे

हरदोई में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा आज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रही है। जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4536 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कोतवाली शहर क्षेत्र स्थित केन सोसाइटीज नेहरू (पीजी) कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र पर की गई व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और नकलविहीन रूप से संपन्न कराया जाए।परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है। साथ ही, संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है। प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से यह सुनिश्चित किया है कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण, सकुशल एवं नकलविहीन वातावरण में संपन्न हो।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yPFiX1x