तमिलनाडु: पहले घर बुलाया, फिर किया रेप… अब 15 साल की लड़की ने बच्चे को दिया जन्म, आरोपी पहुंचा जेल

तमिलनाडु: पहले घर बुलाया, फिर किया रेप… अब 15 साल की लड़की ने बच्चे को दिया जन्म, आरोपी पहुंचा जेल

तमिलनाडु के नामक्कल में 15 साल की एक लड़की ने बच्चे को जन्म दिया, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. जांच में सामने आया कि लड़की के साथ एक शख्स ने दरिंदगी की थी. पुलिस ने आरोपी शख्स को POCSO एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सतीश कुमार के रूप में हुई, जो अपने परिवार के साथ नामक्कल के मुदलाईपट्टी इलाके में रहता है. वह शादीशुदा है और उसके दो बेटे भी हैं.

आरोपी सतीश कुमार मैकेनिक है और दोपहिया वाहनों की मरम्मत के लिए अपनी वर्कशॉप चलाता है. 15 साल की एक लड़की 2023 में अपनी बहन के साथ दोपहिया वाहन की मरम्मत के लिए उसकी दुकान पर आई थी. उस समय सतीश कुमार और लड़की की जान-पहचान हुई. बताया जा रहा है कि लड़की ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और इलाके के एक पोल्ट्री फार्म में काम कर रही थी.

घर बुलाकर किया था रेप

सतीश कुमार अक्सर लड़की से मोबाइल पर बात करता था. समय के साथ दोनों की बातें बढ़ती गईं. बताया जा रहा है कि सतीश कुमार अक्सर लड़की से बाहर मिलता और दोनों अकेले में समय बिताते थे. ऐसे में सतीश कुमार ने दिसंबर 2024 में लड़की को अपने घर बुलाया. इसके बाद उसने लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. इससे लड़की प्रेग्नेंट हो गई. हालांकि, ये बात अब सामने आई, जब लड़की ने बच्चे को जन्म दिया.

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

लड़की नाबालिग थी, इसलिए जब अस्पताल में उसने बच्चे को जन्म दिया तो अस्पताल प्रशासन ने नामक्कल पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद, पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके गर्भवती होने के लिए सतीश कुमार जिम्मेदार है. फिर लड़की के माता-पिता ने नामक्कल महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी से की जा रही पूछताछ

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस अब सतीश से भी पूछताछ कर रही है. लड़की ने एक बेटे को जन्म दिया है. उसने सतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि सतीश ने उसे अपने घर बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की थी, जिसके बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YMQ4n1x