कौशांबी में तेज बारिश के बाद गिरा तापमान:31 से घटकर 30 डिग्री हुआ, सड़कों पर भरा पानी
कौशांबी में बुधवार की सुबह 11:30 बजे तेज गरज और चमक के साथ बारिश शुरू हुई। सुबह से तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी थी। जिले का तापमान सुबह 31 डिग्री था, जो बारिश के बाद घटकर 30 डिग्री हो गया। कई बाजारों की सड़कें जलमग्न हो गई मौसम विभाग के अनुसार, शाम से लेकर रात तक तापमान 26 से 27 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। पिछले एक सप्ताह से जिले में उमस भरी गर्मी पड़ रही थी। बीते चार दिनों से बादलों की आवाजाही के कारण थोड़ी बारिश हो रही थी। बुधवार को हुई तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश के कारण जिले के कई बाजारों की सड़कें जलमग्न हो गई। बारिश के दौरान बाजारों में केवल जरूरी काम वाले लोग ही दिखाई दिए। मौसम विभाग के अनुसार कल सुबह तक मौसम का यही हाल रहने की संभावना है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply