लखनऊ में मारवाड़ी युवा मंच ने दीपावली उत्सव मनाया:गोमती नगर में डांडिया नाइट का आयोजन, राजस्थान की टीम ने दी प्रस्तुति

लखनऊ मारवाड़ी युवा मंच अवध शाखा ने शनिवार को गोमती नगर स्थित ‘द रिगलिया ग्रीन’ में दीपावली उत्सव एवं डांडिया नाइट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुंबई से आए डीजे की संगीत धुनें, विभिन्न गेम्स, डांस परफॉर्मेंस और लकी ड्रा शामिल थे, जिन्होंने उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। उत्सव का मुख्य आकर्षण राजस्थान से आई डांडिया टीम थी। टीम ने पारंपरिक गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें महिलाएं और पुरुष डांडिया की रंगीन छड़ियों के साथ पारंपरिक परिधानों में सजे हुए थे। मारवाड़ी युवा मंच कि सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई कार्यक्रम में 6 फीट लंबी एक विशेष अगरबत्ती भी प्रदर्शित की गई, जिसे एक प्रसिद्ध साइकिल ब्रांड ने प्रस्तुत किया था। इस सुगंधित अगरबत्ती ने आयोजन स्थल पर अपनी खुशबू बिखेरी। इस आयोजन में संस्थापक अनुराग अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल टाटा और अध्यक्ष सुधांशु अग्रवाल सहित मंच के कई सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। सुरभि अग्रवाल, सुप्रिया अग्रवाल, रितिका अग्रवाल, सोनिका अग्रवाल, अनामिका अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल और गुंजन अग्रवाल ने विभिन्न जिम्मेदारियां संभालकर कार्यक्रम को सफल बनाया। यह आयोजन समाज को एकजुटा का मंच नीलेश अग्रवाल टाटा ने इस अवसर पर कहा, इस आयोजन का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना और हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है।रितिका अग्रवाल ने बताया, इस कार्यक्रम में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखकर खुशी हुई। यह मंच हम सभी को एकजुट होकर सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों से जुड़ने का अवसर देता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Hpaw3ux