औरैया में युवक ने सुसाइड किया:परिजन बोले- मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, पुलिस जांच में जुटी

दिबियापुर थाना क्षेत्र के पीतंबरपुर निवासी 21 वर्षीय आदित्य उर्फ मखलू ने शनिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसे मिर्गी के दौरे भी आते थे। आदित्य के दो भाई और दो बहन हैं। उसके पिता मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी और एनटीपीसी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AI7L0N2