लखनऊ के वजीरगंज कोर्ट परिसर में एसीजेएम कोर्ट (कक्ष संख्या-31) से एक केस की आदेश कॉपी चोरी हो गई। आरोप है कि वकील के भेष में आया एक युवक कोर्ट की फाइल से दस्तावेज निकालकर फरार हो गया। मामले में कोर्ट लिपिक की तहरीर पर वजीरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट के लिपिक कमलेश कुमार ने बताया कि एचडीएफसी बैंक बनाम बीएल वर्मा केस (धारा-14 सरफेसी अधिनियम) का आदेश 10 नवंबर को पारित किया गया था। विपक्षी की तरफ से केस को दूसरी अदालत में ट्रांसफर करने की अर्जी दी गई थी। जिस पर सीजेएम कोर्ट ने एसीजेएम कोर्ट से आख्या मांगी थी। फाइल से कागज निकालते हुए पकड़ा गया कमलेश ने बताया 11 नवंबर को वे फाइल लेकर पीठासीन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे। कुछ देर के लिए अन्य दस्तावेज लेने गए। तभी लौटने पर उन्होंने देखा कि वकील की पोशाक में एक युवक फाइल से कागज निकाल रहा था। रोकने पर युवक ने धमकी दी जो करना है कर लो, अधिवक्ता पर आरोप लगा रहे हो कहकर वहां से भाग निकला। सूचना मिलने पर पत्रावली की जांच की गई तो उसमें से आदेश की कॉपी गायब थी। लिपिक ने तुरंत पूरी घटना की जानकारी पीठासीन अधिकारी को दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की पहचान हो चुकी है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। यह घटना कोर्ट परिसर में सुरक्षा और दस्तावेज संरक्षण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
https://ift.tt/Or01DoV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply