अलीगढ़ के 28 केंद्रों पर आज होगी PCS-प्री परीक्षा:परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले बंद हो जाएंगे केंद्र के गेट, हर कमरे में CCTV से होगी निगरानी
यूपी-पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को अलीगढ़ के 28 केंद्रों पर होगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही अलीगढ़ में भी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यूपी-पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में विभिन्न जिलों से आने वाले परीक्षार्थी शामिल होंगे, जो दो पालियों में परीक्षा देंगे। परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों की सघन परीक्षण और बॉयोमैट्रिक जांच की जाएगी। जिसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले केंद्र के दरवाजे बंद हो जाएंगे और फिर किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए आयोग ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं कि परीक्षार्थी कम से कम 1 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचे। CCTV से अधिकारी रखेंगे परीक्षार्थियों पर नजर अलीगढ़ में बनाए गए सभी 28 परीक्षा केंद्र CCTV कैमरों से पूरी तरह से लैस हैं। केंद्र के प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा कक्ष तक में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है, जिससे हर परीक्षार्थी पर नजर रखी जा सके। सभी कमरों को कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है। एसएसपी नीरज जादौन ने शनिवार को जिले के कई केंद्रों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। वहीं केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि परीक्षा के दौरान पूरी तरह से एलर्ट रहें। केंद्र में अगर कोई गड़बड़ी मिलती है तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को तत्काल सूचित करें और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करें। परीक्षा के लिए 13152 छात्र रजिस्टर्ड एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि अलीगढ़ में परीक्षा के लिए कुल 13152 परीक्षार्थी रंजिस्टर्ड हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी और सभी परीक्षार्थियों को दोनों पालियों में शामिल होना अनिवार्य रहेगा। सुबह की पाली की परीक्षा 9:30 से 11:30 बजे तक रहेगी। वहीं दोपहर की पाली 2:30 से 4:30 बजे तक रहेगी। सभी केंद्रों के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती कर दी गई है, जिनकी निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सभी केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय, बिजली और हवा व रोशनीदार कमरे की व्यवस्था रहेगी। जिससे परीक्षार्थियों को दिक्कत न हो।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rZSJQNf
Leave a Reply