एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर एसपी के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता पायल रानी, जो मोहल्ला गणेशपुरा की निवासी हैं, ने बताया कि उनकी शादी 2 दिसंबर 2022 को थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर निवासी गुलशन से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति गुलशन, ससुर नरेंद्र, सास गीता, जेठ कमल, जेठानी कोमल, ननद सलोनी, ननद पायल और ननदोई रिंकू ने अतिरिक्त दहेज में 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग शुरू कर दी। पायल रानी ने बताया कि शादी से पहले ही उनका चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर हो चुका था। 12 मार्च 2023 को जब वह ट्रेनिंग के लिए मुरादाबाद रवाना हुईं, तो ससुराल पक्ष ने उन पर अपनी तनख्वाह देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने अपने व्यक्तिगत खर्चों के अलावा अपनी पूरी सैलरी पति के खाते में ट्रांसफर की। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पायल रानी को जिला बरेली में पोस्टिंग मिली। उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने के प्रयास में 10 लाख रुपये का लोन लेकर पति को दे दिया। इसके बावजूद, आरोपी लगातार हर महीने तनख्वाह देने और कार की मांग करते रहे। जब पायल रानी ने इनकार किया, तो पति गुलशन बरेली में उनके किराए के कमरे पर आया और उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। पायल रानी ने आगे बताया कि छुट्टी लेकर ससुराल जाने पर सभी आरोपियों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। पति ने उनके चेहरे पर तेजाब डालकर जान से मारने की धमकी दी। इसके अतिरिक्त, उन्हें वर्दी में फर्जी अश्लील तस्वीरें बनाकर वायरल करने और नौकरी छुड़वाने की भी धमकी दी गई। इन सभी घटनाओं के बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
https://ift.tt/06wCuDE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply