Hrithik On Aishwarya: ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के आगे सब फेल… पर एक्ट्रेस को लेकर इस गलतफहमी का शिकार थे ऋतिक रोशन
Hrithik Roshan On Aishwarya Rai: हिंदी सिनेमा की सबसे बेहरीन एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय ने अपनी अदाकारी के साथ ही दुनिया को अपनी गजब की खूबसूरती से भी दीवाना बनाया है. उनकी खूबसूरती के कायल ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी रहे हैं. उन्होंने भी ऐश्वर्या की खूबसूरती का लोहा माना है. लेकिन, ऋतिक रोशन को एक्ट्रेस को लेकर एक गलतफहमी भी थी. हालांकि ऐश्वर्या ने उनकी इस गलतफहमी को दूर कर दिया था.
बता दें कि बड़े पर्दे पर ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी साथ में भी नजर आ चुकी है. दोनों कलाकारों ने साथ तीन फिल्मों में काम किया है. पहली बार दोनों ने साल 2006 में फिल्म ‘धूम 2’ के जरिए स्क्रीन शेयर की थी. साथ काम करने से पहले तक ऋतिक एक्ट्रेस को सिर्फ खूबसूरती के मामले में ही आगे समझते थे, न कि एक्टिंग के मामले में.
ऐश्वर्या को लेकर गलतफहमी में थे ऋतिक
ऋतिक रोशन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वो कभी ऐश्वर्या राय को एक्टिंग के मामले में कुछ भी नहीं समझते थे. उन्हें लगता था कि एक्ट्रेस में टैलेंट की कमी है. लेकिन, उनका ये मानना सिर्फ ‘धूम 2’ फिल्म से पहले तक ही था, क्योंकि इसके जरिए जब उन्होंने ऐश्वर्या के साथ काम किया तो उनके विचार एक्ट्रेस को लेकर पूरी तरह से बदल चुके थे.
ऋतिक ने आगे कहा था कि बाद में जब उन्हें ऐश्वर्या के टैलेंट का एहसास हुआ तो वो खुद पर हंसने लगे थे. उन्होंने कहा था, ”ऐश्वर्या जितनी खूबसूरत बाहर से हैं, उतनी ही अंदर से भी हैं.” उन्होंने ऐश्वर्या के काम की तारीफ भी की थी और बताया था कि एक्ट्रेस अपने काम को लेकर काफी फोकस्ड रहती हैं और हर सीन के लिए खूब मेहनत करती हैं.
इन फिल्मों में भी बनी ऋतिक-ऐश्वर्या की जोड़ी
ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘धूम 2’ बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. इसके बाद दर्शकों ने इस जोड़ी को साल 2008 की फिल्म ‘जोधा अकबर’ और 2010 की पिक्चर ‘गुजारिश’ में भी साथ देखा था. लेकिन, ये दोनों ही पहले ‘धूम 2’ जैसी धूम बॉक्स ऑफिस पर नहीं मचा पाईं थीं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KEkdaOe
Leave a Reply