अलीगढ़ में युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी:पत्नी-बेटियों के साथ घर लौटते समय हुआ हमला, मौके से भागे हमलावर

गौंडा थाना क्षेत्र के रफायतपुर गांव में उस समय दहशत के साथ अफरा-तफरी मच गई। जहां, बदमाशों ने घर लौट रहे राजमिस्त्री रिंकू (35) को गोली मार दी। इसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले। गोलीकांड की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राजमिस्त्री को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जिसके बाद पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार के मुताबिक, कलुआ गांव निवासी राजमिस्त्री रिंकू सपरिवार रहते हैं। शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह पत्नी और दो बेटियों के साथ एक निजी अस्पताल से दवा लेकर घर लौट रहे थे। पत्नी ने बताया कि रफायतपुर गांव के पास पीछे से आए बदमाशों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बाद बदमाशों ने पति रिंकू पर गोली चला दी। वारदात को अन्जाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। वहीं, पत्नी और बेटियों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रिंकू को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल, परिजनों से पूछताछ की गई है। इसके साथ ही पुलिस पुरानी रंजिश, रुपयों के लेन-देन और अवैध सम्बन्धों जैसे पहलुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने गोलीकांड में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक परिजनों की तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है। बदमाशों की तलाश में पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WbOVfJ1