कुशीनगर में अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा, 5 गिरफ्तार:3 लाख के पटाखे व उपकरण जब्त, त्योहारों पर बेचने की थी तैयारी
कुशीनगर पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पडरौना कोतवाली पुलिस ने 10 अक्टूबर 2025 को कस्बा पडरौना में यह कार्रवाई की। इस दौरान एक पुरुष और चार महिलाओं समेत कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से लगभग 3 लाख रुपए मूल्य के हस्तनिर्मित और अर्धनिर्मित पटाखे तथा उन्हें बनाने के उपकरण जब्त किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान एजाज पुत्र जमील अहमद, निवासी सिसवा बाजार, थाना कोठीभार, जनपद महाराजगंज के रूप में हुई है। उसके साथ चार अन्य महिलाओं को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने उनके पास से 4 बोरी तैयार कागज के पटाखे, 15 बोरी अर्धनिर्मित कागज के पटाखे, 3 बोरी रद्दी कागज, मिट्टी के बट्टे में बने अनार पटाखे की 1 बोरी और 48.500 किलोग्राम बारूद से भरी 1 बोरी बरामद की। पटाखा बनाने के अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं। वे इजहार के मकान में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण कर रहे थे। उनका मकसद आगामी दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर इन पटाखों को ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाना था। इस मामले में थाना कोतवाली पडरौना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xLSoMYA
Leave a Reply