ललितपुर में जमीनी विवाद पर दो पक्ष में चले लाठी-डंडे:महिलाओं समेत 9 लोग घायल, घर के पास ट्रैक्टर से झाड़ी हटाने पर मारपीट

ललितपुर में शनिवार शाम जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी-डंडे चले, जिसमें तीन महिलाओं सहित कुल नौ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम घटवार निवासी रामा पत्नी स्व. हजारी लाल ने बताया कि उनका पुत्र जानकी कुशवाहा (33) शनिवार शाम घर के पास ट्रैक्टर से झाड़ियां खाली कर रहा था। तभी उनके भतीजे हरप्रसाद, दयाराम, हेमंत राजा, आनंद और कुछ महिलाएं लाठी-डंडे लेकर आए और जानकी के साथ मारपीट करने लगे। जब रामा, जानकी की पत्नी लाडकुंवर (32), पुत्र हरीशंकर (12) और लक्षमन प्रसाद (35) उसे बचाने गए, तो उन पर भी हमला कर दिया गया। जिससे वे घायल हो गए। रामा ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनकी बाइक और ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर पर पथराव भी किया।वहीं, दूसरे पक्ष के हरप्रसाद पुत्र बाबूलाल कुशवाहा (40) ने बताया कि वह घर के पास स्थित खेत पर थे। तभी जानकी कुशवाहा ट्रैक्टर लेकर आया और रास्ते में झाड़ियां रखने लगा। जब हरप्रसाद ने इसका विरोध किया, तो जानकी, उसकी मां रामा बाई, भाई लक्षमन, लाडकुंवर सहित 15 से अधिक लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में हरप्रसाद, उनकी पत्नी लीला (38), बड़े भाई दयाराम (40) और पुत्र हेमंत कुशवाहा (20) घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8lDUuW9