लखनऊ इको गार्डन में किसानों का प्रदर्शन:मांग पूरी न होने पर सरकार पर नाराजगी जताई, किसानों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग
लखनऊ इको गार्डन में भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी ने विरोध प्रदर्शन किया। 12 सूत्री मांगों को लेकर किसानों ने घेराव करके नारेबाजी किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में मांग पूरी न होने पर किसानों ने नाराजगी जताई। प्रदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार द्विवेदी समेत अन्य किसान मौजूद रहे। किसानों की मांग किसानों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों को खाद लेने के लिए खेतौनी मांगी जाती है ये। गलत है। किसानों की फार्मर रजिस्ट्री लेखपाल व राजस्व निरीक्षक से कराया जाए इसके लिए किसानों को परेशान न किया जाए यह जिम्मेदारी राजस्व विभाग को दें। नहरों माइनरों में पानी की आवश्यकता नही है इसलिए पानी बन्द करवाकर नहरो माइनरों की सफाई की मांग किया। शारदा सहायक खण्ड जौनपुर ब्रांच की सिल्ट सफाई कई वर्षों से नही हुई है उसे साफ करवाने की मांग किया। ‘निजी स्कूलों की मनमानी बंद हो’ कमल त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी नलकूप जो बन्द पड़े है उनकी जॉच करवाकर उनको सुचारू रूप से चलवाया जाय। धान का मूल्य बढ़ाने की मांग किया। किसानों का धान किसान के घर पर ही खरीदने की मांग किया। 300 यूनिट फ्री बिजली की मांग किया। किसानों ने मांग किया शिक्षा को व्यवसाय न बनाया जाय। प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों द्वारा मनमानी तरीके से उसूली जा रही है फीस पर नाराजगी जताई ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vfdP8nh
Leave a Reply