बिजनौर में सरकारी नाले पर प्लाईवुड फैक्ट्री का कब्जा:राजस्व विभाग ने देर शाम जेसीबी से अवैध निर्माण ध्वस्त किया

बिजनौर में राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार देर शाम एक प्लाईवुड फैक्ट्री पर बुलडोजर कार्रवाई की। टीम ने फैक्ट्री के अंदर सरकारी नाले पर किए गए अवैध कब्जे को जेसीबी की मदद से हटा दिया। यह अतिक्रमण एक मीटर चौड़े और 156 मीटर लंबे सरकारी नाले पर किया गया था। बिजनौर सदर तहसील प्रशासन की टीम नायब तहसीलदार के नेतृत्व में गंज रोड स्थित सुपर प्लाईवुड फैक्ट्री पर पहुंची। यह फैक्ट्री खालिद और तालिब बंधुओं की बताई जा रही है, जिसमें खालिद बड़े भाई हैं। अधिकारियों के अनुसार, सरकारी नाले पर पक्का निर्माण कर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी। टीम ने बुलडोजर की सहायता से नाले पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया। यह कार्रवाई लगभग एक घंटे तक जारी रही। इस दौरान नायब तहसीलदार सार्थक चावला और कानूनगो नरेश चौहान सहित अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। गौरतलब है कि तालिब बंधु कुछ समय पहले भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी से विवाद के बाद चर्चा में आए थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/v3LAwkO