Dhanteras: इस बार धनतेरस पर शनि की दृष्टि, गलती से भी न खरीदें ये अशुभ चीजें!
धनतेरस का त्योहार इस साल 18 अक्टूबर, दिन शनिवार को पड़ रहा है. हिंदू धर्म में शनिवार का दिन कर्मफलदाता शनिदेव को समर्पित होता है. शनिवार के दिन कुछ चीजों को खरीदना वर्जित माना गया है. ऐसे में अगर आप इस धनतेरस पर खरीदारी करने जा रहे हैं, इन चीजों को बिल्कुल न खरीदें.
धनतेरस के दिन लोहा या लोहे से बनी कोई भी चीज नहीं खरीदनी चाहिए. लोहे का संबंध शनिदेव से माना गया है, जबकि धनतेरस का दिन माता लक्ष्मी का दिन होता है. ऐसे में धनतेरस पर लोहा खरीदना शुभ नहीं माना जाता है.
धनतेरस के दिन कांच के बर्तन नहीं खरीदने चाहिए. कांच का संबंध राहु से माना जाता है, इसलिए इस दिन कांच के बर्तनों को खरीदने की गलती नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा, धनतेरस पर स्टील और प्लास्टिक की चीज भी नहीं खरीदनी चाहिए.
धनतेरस के दिन सरसों का तेल सहित कोई भी तेल खरीदने से बचना चाहिए. सरसों के तेल को शनि देव का कारक माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस पर सरसों का तेल खरीदने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और शनि दोष बढ़ सकता है.
काली उड़द की दाल शनि देव को चढ़ाई जाती है, इसलिए धनतेरस पर खरीदने से बचना चाहिए. ऐसा माना जाता धनतेरस पर काली उड़द की दाल खरीदना शुभ होता है और इससे व्यक्ति कर्ज का शिकार हो सकता है.
धनतेरस के दिन काले जूते, काली स्याही या काले रंग की कोई भी चीज नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसा माना जाता है धनतेरस पर काले जूते असफलता लाते हैं और काली स्याही अपयश दिलाती है, इसलिए इस दिन ये चीजें न खरीदें.
धनतेरस के दिन कोई भी नुकीली और धारधार चीज को नहीं खरीदना चाहिए. धनतेरस पर इन चीजों खरीदना शुभ नहीं माना जाता है और कैंची रिश्तों में तनाव ला सकती है, इसलिए धनतेरस पर कैंची बिल्कुल न खरीदें.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qzp6Pkn
Leave a Reply