कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने स्वदेशी मेले का शुभांरभ किया:गाजियाबाद में कहा- स्वेदशी को अधिक से अधिक अपनाएं
यूपी द्वारा हाल ही में सम्पन्न हुए उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 की तर्ज पर प्रत्येक जनपद में स्वदेशी मेला प्रदर्शनी का आयोजन किए जा रहे हैं। शनिवार शाम रामलीला ग्राउंड सेक्टर 23 संजय नगर गाजियाबाद में स्वदेशी मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग आशीष पटेल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया गया। इस मौके डीएम रविंद्र कुमार मांदड़, भाजपा विधायक अजीतपाल त्यागी, महानगर अध्यक्ष मयंक अग्रवाल भी मौजूद रहे। 70 स्टाल लगाए गए CDO अभिनव गोपाल ने मंत्री आशीष पटेल को बताया कि इस मेले में 70 स्टॉल लगाए गए हैं। तथा गाजियाबाद के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों, व्यापारी संगठन के पदाधिकारी, विभिन्न उद्यमी, हस्तशिल्पी और जिले के अलग अलग अधिकारी भी मौजूद रहे। इस स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों, वित्त पोषित इकाइयों, स्वयं सहायता समूह, बैंकर्स, ओडीओपी उत्पादों, हस्तशिल्प उत्पाद, टैक्सटाइल उत्पाद एवं अन्य इकाइयों के आकर्षक उत्पादों के प्रदर्शन एवं मार्केटिंग हेतु स्टॉल लगाएं गए हैं। खुद के लिए दीये खरीदे मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि मैं खुद भी दीये खरीद रहा हूं। अधिक से अधिक स्वेदेशी साामन खरीदें। जो टैरिफ लगाया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के हित में लगातार काम कर रहे हैं। देश आज आगे मजबूती से बढ़ रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक स्वदेशी सामान खरीदें। दीपावली आ रही है। इस मेले का आनंद उठाएं। भारत सरकार व प्रदेश सरकार के संकल्प विकसित भारत एवं विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के संकल्प की ओर बढ़ते हुए स्वदेशी मेला कार्यक्रम की प्रदर्शनी में अपने प्रदेश में उद्यमियों हस्तशिल्पियों स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए उत्पादों की बड़ी पहल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UAd9EQs
Leave a Reply