PTM में स्कूल पहुंचे पैरेंट्स ने किया रक्तदान:कानपुर के गौरव मेमोरियल स्कूल में 42 यूनिट ब्लड डोनेशन
कानपुर के गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ कानपुर नॉर्थ के साथ मिलकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर नॉर्थ के अध्यक्ष रोटेरियन मयंक गुप्ता ने शिविर का नेतृत्व किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा दास ने स्वयं रक्तदान कर समाज के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया। विशेष रूप से, पैरेंट-टीचर मीटिंग (PTM) के अवसर पर कई अभिभावकों ने भी आगे आकर रक्तदान किया, जिसे एक नई और सराहनीय पहल बताया गया। इस अवसर पर रोटेरियन निशांत वडेरा, रोटेरियन अभिषेक श्रीवास्तव, रोटेरियन संदीप अरोड़ा, रोटेरियन आर.के. गुप्ता और रोटेरियन क्षितिज अग्रवाल उपस्थित थे। उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों और इसके मानवीय महत्व के बारे में जागरूक किया। विद्यालय के इंटरैक्टर्स क्लब ने भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रोटारेक्टर देवम और शिवांगी दुबे के मार्गदर्शन में उनके सहयोगी दल ने शिविर की योजना और संचालन में योगदान दिया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की डॉक्टर टीम ने पूरे शिविर में चिकित्सकीय सहयोग प्रदान किया। टीम ने सभी रक्तदाताओं के स्वास्थ्य परीक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर के समापन पर रोटेरियन निशांत वडेरा ने सभी रक्तदाताओं, विद्यालय प्रशासन, डॉक्टर टीम, इंटरैक्टर्स और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सेवा और करुणा की भावना को गहरा करते हैं, और रक्तदान जीवन बचाने के साथ-साथ मानवता को भी जीवित रखता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/P0YXw8Q
Leave a Reply