किसान ने रचा खुद के अपहरण का नाटक:गांव के युवक को फंसाने की साजिश, 6 दिन बाद होटल से बरामद हुआ

कन्नौज में सौरिख थाना क्षेत्र के हीरा नगला गांव में रहने वाले एक किसान ने गांव के ही युवक को फंसाने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। वह गांव के बाहर नाले के पास अपनी साइकिल और मुकदमे से जुड़े कागज फेंककर गायब हो गया। परिजनों को जब साइकिल मिली तो उन्होंने अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। छह दिन की तलाश के बाद जब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई, तो सारा खेल खुल गया। किसान औरैया जिले के एक होटल में छिपकर काम कर रहा मिला। मामला सौरिख थाना क्षेत्र के हीरा नगला गांव का है। गांव निवासी सुनील कठेरिया 6 अक्टूबर को एक मुकदमे से जुड़े काम के सिलसिले में कोर्ट जाने की बात कहकर घर से निकले थे। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। अगली सुबह हरिभानपुर गांव के पास नाले किनारे उनकी साइकिल और कागज पड़े मिले। परिजनों ने आशंका जताई कि सुनील का अपहरण कर हत्या कर दी गई है। पत्नी नीरज कठेरिया की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। नीरज ने गांव के ही सुधीर सिंह पर शक जताते हुए आरोप लगाया कि उसी ने अपहरण किया है। पुलिस ने सुधीर से पूछताछ की और कई जगह तलाश शुरू की। आखिरकार, छठवें दिन पुलिस ने औरैया जिले के बेला कस्बे में स्थित एक होटल से सुनील को बरामद कर लिया। वह वहीं काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने सुनील को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VQ5XP3g