देवरिया में चाकूबजी में तीन घायल:पीड़ित परिवार को बम से उड़ाने की धमकी, गांव में तनाव

देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के धनौती मठिया गांव में मंगलवार शाम एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर बाप-बेटे समेत तीन लोगों को घायल कर दिया। इस घटना के अगले दिन पीड़ित परिवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला, जिससे गांव में तनाव का माहौल है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर चाकू से हमला किया। हमले में घायल तीनों व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति नाजुक बताई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हमलावर और पीड़ित परिवार के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते यह वारदात हुई। पुलिस ने पुलिस से शिकायत की चाकू हमले के बाद अगले दिन सुबह पीड़ित परिवार के घर के बाहर एक डंडे से बंधा धमकी भरा पत्र मिला। पत्र में लिखा था, “अगर हम जेल गए, तो तुम्हारा पूरा परिवार बम से उड़ा दिया जाएगा!” इस धमकी भरे संदेश के सामने आने के बाद गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक इस धमकी को गंभीरता से नहीं लिया है। गांव के लोगों का कहना है कि हमलावर पक्ष के लोग खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि पीड़ित परिवार भयभीत है। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही और निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए मांग की है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और धमकी भरे पत्र की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/R0ArmO4