पोकलैंड से नाला खुदाई करते समय भर-भराकर गिरा मकान-VIDEO:गोरखपुर PWD के इंजीनियर और ठेकेदार भागे, बाल-बाल बचा परिवार
गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी सड़क चाैड़ीकरण का काम करा रहा है। इस दौरान वहां पोकलैंड से एक नाले की खुदाई चल रही थी। तभी नाले से सटा मकान भर-भराकर गिर गया। गनीमत रही घर के सदस्य बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर होता देख पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर और ठेकेदार समेत काम करने वाले मजदूर भाग निकले। इस दौरान गांव के लोगों ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पूरा मामला जानिए… गुलरिहा क्षेत्र के टिकरिया बालापार में सड़क चौड़ीकरण काम पीडब्ल्यूडी करा रहा है। शनिवार शाम करीब 6 बजे ग्राम सभा मंगलपुर के जगदीपुर टोला में पोकलैंड से नाला खुदाई का काम चल रहा था। नाले से से सटे रामगोपाल गुप्ता का घर है। जिसमे 9 लोग रहते हैं। रामगोपाल ने बताया- पोकलैंड से नाला खोदते समय घर में कंपन हुआ। तब इंजीनियर और ठेकेदार से कहा गया कि पोकलैंड से नाला की खुदाई न कराएं। मजदूरों को लगाकर यह काम कराया जाए। इसके बाद भी वे नहीं माने। ठेकेदार बोला कुछ नहीं होगा। यह कहते पाेकलैंड से खुदाई जारी रखी। लोग खुद ही आ गए थे बाहर, हादसे से बच गए सभी रामगोपाल ने बताया- सुरक्षा के लिहाज से परिवार के लोग बाहर आ गए थे। तभी अचानक भर-भराकर घर के आगे का पूरा हिस्सा गिर गया। इससे पूरा घर क्रैक हो गया। वहीं बगल में स्थित श्याम बिहारी गुप्त के घर की दीवार भी क्रैक हाे गई। गनीमत रहा कि दोनों ही परिवार सुरक्षित बच गया। इस दौरान घर का कोई सदस्य अंदर नहीं था। जेई और ठेकेदार पोकलैंड मशीन छोड़कर कर्मचारियों के साथ भाग गए। रामगोपाल का कहना है कि मकान का बाकी हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। वह कभी भी गिर सकता है। घर के अंदर खड़ी दो बाइक और अन्य जरूरी सामान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। गुलरिहा थाना से संबंधित सरहरी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर से कॉल कर बात की। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने सुबह आने का आश्वासन दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UelXY05
Leave a Reply