प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या:काफी समय से डिप्रेशन में था, मां-पिता की हो चुकी है मौत
लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर ली। कमरे के अंदर पंखे से रस्सी के सहारे फंदे पर उसका शव लटका मिला। परिजनों ने उसको लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जौनपुर के मुस्तफाबाद के रहने वाला वीरेंद्र लखनऊ के खरगापुर में बहन निशा के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वीरेंद्र निजी कंपनी नौकरी भी करता था। शुक्रवार शाम बहन निशा छत पर गई थी। जॉब के साथ कर रहा था तैयारी कुछ देर बाद लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद भी जब कोई उत्तर नहीं मिला तो उसने खिड़की से अंदर देखा। कमरे में फंदे पर भाई वीरेंद्र को लटका देख उसकी चीख निकल पड़ी। लोहिया की इमरजेंसी में भर्ती कराया चीख सुन कर आसपास के लोग पहुंच गए। उन्होंने फंदे से वीरेंद्र को उतार कर लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। चाचा अमरनाथ ने बताया कि वीरेंद्र काफी समय से डिप्रेशन में था। उसका इलाज भी चल रहा था। आठ साल पहले पिता की मौत हुई आठ साल पूर्व उनके पिता कमलेश की मौत हो गई थी। सितंबर 2024 में मां निर्मला की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। परिजनों ने किसी भी आरोप से इंकार किया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VfiUOGF
Leave a Reply