अवैध पटाखा फैक्ट्रियों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन:25 अक्टूबर तक प्रदेशव्यापी अभियान, प्रयागराज में एसीपी नोडल

प्रयागराज समेत पूरे यूपी में दीपावली से पहले अवैध पटाखा निर्माण और भंडारण पर नकेल कसने के लिए पुलिस स्पेशल ऑपरेशन चलाएगी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 10 से 25 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रयागराज में भी पुलिस ने इसके लिए व्यापक रणनीति तैयार की है, ताकि किसी भी दुर्घटना को समय रहते रोका जा सके। हाल की घटनाओं के बाद सख्त रुख
अफसरों ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि हाल के दिनों में कई जिलों में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों में विस्फोट की घटनाएं हुई हैं, जिनमें जनहानि भी हुई है। इन घटनाओं को देखते हुए अब पूरे प्रदेश में निगरानी और कार्रवाई तेज की जाए। प्रयागराज में बनेगी जोनवार टीमें
प्रयागराज पुलिस ने इस अभियान के लिए सर्किलवार टीमें गठित की हैं। हर टीम को अपने क्षेत्र में पटाखा निर्माण, बिक्री और भंडारण से जुड़ी इकाइयों की पहचान कर छापेमारी की जिम्मेदारी दी गई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि सभी एसीपी को नोडल बनाया गया है। एसीपी संबंधित एसडीएम के साथ कार्रवाई करेंगे। कहा गया है कि संवेदनशील इलाकों विशेषकर औद्योगिक क्षेत्रों, गोदामों और घनी आबादी वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी जाए। ड्रोन और इंटेलिजेंस की मदद
अभियान के लिए स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) को भी सक्रिय किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कई स्थानों पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जाएगी। ऐसे इलाकों की सूची तैयार की गई है जहां पिछले वर्षों में अवैध पटाखा निर्माण की घटनाएं सामने आई थीं। हर दिन मुख्यालय को भेजी जाएगी रिपोर्ट
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे रोजाना शाम छह बजे तक अभियान की प्रगति रिपोर्ट ईमेल के जरिए भेजें। रिपोर्ट में जब्त पटाखों की मात्रा, पकड़े गए आरोपियों की संख्या और कार्रवाई का पूरा ब्योरा शामिल करना होगा। प्रयागराज में भी सभी नोडल अफसरों से डेली शाम चार बजे तक रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3Zlj8K0