गोरखपुर के जिला अस्पताल में लगभग 2 महीने पहले से ही नई इको मशीन इंस्टॉल होने की प्रक्रिया चल रही है। पिछले 5 वर्षों से यहां मशीन खराब थी जिसकी वजह से अस्पताल के अंदर जांच बंद थी। जैसे-तैसे नई मशीन आई। तो हार्ट पेशेंट्स को महीनों तक उसके इंस्टॉलेशन के लिए इंतजार करना पड़ा। अब मशीन इंस्टॉल भी हो गई है फिर भी जांच शुरू नहीं हुई है। जिसकी वजह से अभी तक पेशेंट्स को बाहर से महंगा जांच कराना पड़ रहा है। जिला अस्पताल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट ओपीडी में रोजाना 100 से ऊपर मरीज पहुंच रहे हैं। जिन्हें न चाहते हुए भी बाहर जांच कराना पड़ रहा है। यह जांच उन्हें काफी महंगा पड़ रहा है। इलाज होगा सस्ता बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल के अंदर चेकअप कराने पर चार्ज मात्र 300 रुपए लगेंगे। जबकि यही टेस्ट बाहर करवाने पर 1500 से 2000 तक का खर्च पड़ जाता है, जो देखा जाए तो काफी महंगा भी है। यह समझ पाना मुश्किल है कि हॉस्पिटल में मशीन आ जाने और इंस्टॉल हो जाने के बाद भी अधिकारी पता नहीं किस चीज का इंतजार कर रहे है। न जाने कब उस मशीन को जनता के शुरू नहीं किया गया है। वहीं दूसरी तरफ अभी तक पेशेंट्स उम्मीद लगाए बैठे है कि जब हॉस्पिटल के अंदर जांच शुरू हो जाएगी तो इलाज सस्ता हो जाएगा। साथ ही उन्हें जांच कराने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। हॉस्पिटल में जैसे ईसीजी होती है, वैसे ही अन्य चेकअप भी हो जाएगा। मरीजों ने कहा…
सिवान के 70 साल के हार्ट पेशेंट परभंस सिंह गुरुवार को जिला अस्पताल के हार्ट ओपीडी में इलाज के पहुंचे। उन्होंने बताया- जब मैं इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचा तो बाहर चेकअप कराने के लिए बोला गया। मैंने प्राइवेट हॉस्पिटल में टेस्ट कराया तो करीब 1700 का चार्ज पड़ा। अगर हॉस्पिटल के अंदर ही चेकअप हो गया होता मुझे इतने पैसे नहीं लगाने पड़ते। यहां अगर मशीन होती तो मैं यही टेस्ट कराया होता। वहीं बिछिया से आई उर्मिला यादव ने बताया- हमें पता चला है कि यहां मशीन लग चुकी है। बस उस दिन का इंतजार है जब यहां टेस्ट होने लगेगा। हमें बहुत सुविधा हो जाएगी। एक तो पैसा भी कम लगेगा और टेस्ट कराना आसान भी हो जाएगा। इससे पहले 1500 रुपए में टेस्ट कराना पड़ा है। जल्द शुरू की जाएगी जांच हालांकि एसआईसी डॉ. संजय का कहना है कि मशीन इंस्टाल हो चुकी है। लेकिन कुछ और प्रोसेस बाकी है। हमारी पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द इससे जांच शुरू की जाएगी। हम हमेशा जनता को हर सुविधा देने के प्रयासरत है।
https://ift.tt/n2FYH0o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply