मैनपुरी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत:छिबरामऊ से बेवर की ओर जाते समय हुआ हादसा

मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना नेशनल हाईवे पर गांव पुरैया के सामने हुई, जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक बाइक से छिबरामऊ से बेवर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी और घायल को सीएचसी बेवर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है। लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। युवक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के थानों में सूचना भेजी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर अंधेरा और तेज रफ्तार वाहन अक्सर हादसों का कारण बनते हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WZIKQ8P