फतेहपुर में 10 दिवसीय स्वदेशी मेला-2025 का शुभारंभ:आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम, दो मंत्रियों ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार शाम 6 बजे 10 दिवसीय स्वदेशी मेला-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। यह मेला आईटीआई मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के ‘स्थानीय से वैश्विक’ के संकल्प को साकार करना है। उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग मंत्री राकेश सचान ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त उद्योग और बैंक ऑफ बड़ौदा के अग्रणी जिला प्रबंधक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद मंत्री राकेश सचान ने विभिन्न विभागों और स्थानीय उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी दें और पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करें। इस दौरान उन्होंने रोजगारपरक योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए। मंत्री राकेश सचान ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना ट्रेड शो आयोजित किया, जिससे लगभग 11,500 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि अब प्रदेश के सभी 75 जिलों में स्वदेशी मेलों का आयोजन कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। मंत्री ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को युवाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। यह मेला 19 अक्टूबर तक प्रतिदिन आम जनता के लिए निःशुल्क खुला रहेगा। इसमें उद्योग विभाग, एनआरएलएम, डूडा, कौशल विकास मिशन, पर्यटन, उद्यान, कृषि और मत्स्य विभाग सहित कई संस्थान सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9tGxkds
Leave a Reply