एटा में स्कूल मैनेजर ने छात्रा को डंडों से पीटा:पीठ पर चोट के निशान, परिजनों ने किया हंगामा

एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के कांपिल्य रोड स्थित एम डी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा-3 की छात्रा अनुराधा को स्कूल के मैनेजर ने डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़िता की पीठ पर गंभीर चोट के निशान देखे जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार, स्कूल में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान मैनेजर अवनीश कुमार ने अनुशासन बनाए रखने के नाम पर अनुराधा की जमकर पिटाई कर दी। बच्ची घर लौटकर अपनी मां-पिता को पूरी घटना बताई। जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। छात्रा के पिता धर्मेश ने बताया कि बच्ची को डंडों से पीटने के बाद धमकाया भी गया। फिलहाल परिजनों और विद्यालय प्रबंधन के बीच मामले को सुलझाने के लिए बातचीत चल रही है। स्कूल प्रबंधक अवनीश कुमार ने कहा कि बच्चों के बीच विवाद हुआ था। इसे सुलझा लिया गया है। उन्होंने बताया कि गार्जियन को बुलाकर आपसी समझौता कर लिया गया है। परिजन शिवम कुमार ने कहा कि काफी देर तक बातचीत चली और अंततः मामला समझौते से निपटा। थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सिंगर ने बताया कि वह किसी सरकारी काम से मुख्यालय गए हुए थे। मौके पर हल्का इंचार्ज को भेजकर जांच पड़ताल कराया गया था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TMZ2CSN