पार्षदों ने किया विकसित UP@2047 की बैठक का बहिष्कार:सुझाव आमंत्रित करने के लिए बुलाई गई थी बैठक, न नगर आयुक्त पहुंचे और न मेयर

विकसित उत्तर प्रदेश@2047 पर सुझाव आमंत्रित करने के लिए नगर निगम में पार्षदों की बैठक बुलाई गई थी। मगर, बैठक में न तो मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह थीं और न ही नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल। अपर नगर आयुक्त भी बैठक में नहीं थे।
इनसे जूनियर अधिकारी बैठक में पहुंचे थे। इससे गुस्साए पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। उनका कहना था-हमारे सुझाव और विचार सुनने के लिए ही जब सक्षम अधिकारी मौजूद नहीं थे, तो हम बैठक में क्या करते। सचिवालय प्रभारी की ओर से जारी किया लेटर
ये बैठक नगर निगम में शनिवार को बुलाई गई थी। इसके लिए नगर निगम के सचिवालय प्रभारी की ओर से लेटर जारी किया गया था। जिस पर नगर नगम के 20-22 पार्षद बैठक के लिए पहुंच गए थे। इनमें प्रमुख रूप से रवि माथुर, राकेश जैन, शरद चौहान, गौरव शर्मा, प्रवीना राजावत आदि मौजूद थे। पार्षद रवि माथुर ने बताया
पार्षद रवि माथुर ने बताया-बैठक में मेयर की चेयर नहीं लगी थी। जिससे पता चला कि मेयर को बैठक के बारे में शायद सूचना नहीं दी गई। बैठक में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल भी नहीं पहुंचे। ऐसे में हम अपने सुझाव किसको देते, इसलिए बैठक से चले आए। बता दें कि विकसित उत्तर प्रदेश@2047स समृद्धि का शताब्दी पर्व महाभियान के संबंध में प्रदेश के सभी नगर निगम के मेयर-पार्षद एवं नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्यों के साथ संवाद कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में आगरा नगर निगम के पार्षदों के साथ बैठक बुलाई गई थी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1qAisL4