Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को चुनौती, कहा जनता तय करेगी उम्मीदवार
बिहार चुनाव 2025 को लेकर प्रशांत किशोर ने राघोपुर सीट से अपनी संभावित उम्मीदवारी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में कहा कि उनकी उम्मीदवारी का फैसला राघोपुर की जनता के फीडबैक पर आधारित होगा. प्रशांत किशोर ने बताया कि जन सुराज अभियान के तहत यह नियम है कि किसी भी प्रत्याशी को जनता की सहमति से ही टिकट मिलेगा. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी को डर है कि राघोपुर के लोग उन्हें हरा देंगे, इसलिए वे दूसरी सीट की बात कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को अमेठी में राहुल गांधी जैसी स्थिति का सामना करने की चेतावनी दी. उन्होंने जोर देकर कहा कि जन सुराज का कोई भी उम्मीदवार तेजस्वी को हराएगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CF0eHIP
Leave a Reply