आप 5 साल कहां थे? गायघाट के विधायक निरंजन राय के खिलाफ फूटा गांव वालों का गुस्सा, जमकर हुई नारेबाजी
विधानसभा चुनाव की आहट के बीच मुजफ्फरपुर में जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है. गायघाट में राजद विधायक निरंजन राय को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा. बाढ़ ग्रस्त इलाके में निकले विधायक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पूछा कि आप पांच साल कहां थे.
विरोध के दौरान विधायक के समर्थकों और ग्रामीणों मे तीखी बहस हुई. विधायक के विरोध का वीडियो वायरल हो रहा है.
विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है, लेकिन मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा से राजद विधायक निरंजन राय को शुक्रवार को अपने ही क्षेत्र में ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
विधायक के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
दरअसल, विधायक निरंजन राय बाढ़ग्रस्त बेनीबाद और आसपास के इलाकों में पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और सवाल दागने शुरू कर दिए- पिछले पांच साल कहां थे? अब चुनाव के समय ही क्यों आए हैं?
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हर साल बाढ़ आती है, लेकिन कोई ठोस राहत व्यवस्था नहीं की जाती है. सड़कों की हालत भी बदतर है.
जनता और विधायक समर्थकों में नोकझोंक
एक ग्रामीण ने कहा, लक्ष्मण नगर का रोड देखा है? वहां चलना मुश्किल है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक समर्थकों और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी देखी जा सकती है.
ग्रामीण अभिनव कुमार ने कहा कि हर साल बाढ़ में लोग परेशान रहते हैं, पर राहत सिर्फ कागजों पर मिलती है. नेता हर चुनाव में आते हैं, वोट मांगते हैं, फोटो खिंचवाते हैं, फिर पांच साल गायब रहते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कई घरों में पानी घुस गया है. मवेशी और राशन डूब गए हैं, लेकिन अब तक कोई राहत या सहायता नहीं पहुंची है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ufR8mYq
Leave a Reply