आगरा में दीवाली पर खूब बिक रही इलेक्ट्रिक पटाखा मशीन:बाजारों में आई रंग-बिरंगी लाइट, अन्य बाजारों से बेलनगंज में मिल रहा 40 परसेंट का मार्जन

दीपावली आने में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन शहर के बाजारों में पहले से ही त्योहार की रौनक दिखाई देने लगी है। दुकानों पर इस बार पानी से जलने वाले इलेक्ट्रिक दीया सबका ध्यान खींच रहे। साज-सज्जा के सामान, रंग-बिरंगी लाइटें और खिलौनों की खरीदारी शुरू हो चुकी है। लोग इस बार अपने घरों को कुछ खास तरीके से सजाने की तैयारी कर रहे हैं। बेलनगंज स्थित आरसी इलेक्ट्रिकल ने बताया-इस बार पानी से जलने वाले इलेक्ट्रिक दीया लोगों को खूब पसंद आ रहे है। इन दीयों की कीमत सिर्फ 20 रुपए प्रति पीस है, जिससे हर कोई आसानी से खरीद पा रहे हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि “हमारे दुकान पर इलेक्ट्रिक दीया, स्काई लैम्प, टॉयज फायर गन, रंगोली, स्टिकर्स आदि सभी सामान स्वदेशी हैं। इस बार पटाखा मशीन लोगों को खूब पसंद आ रही है। इसकी कीमत एक हजार रूपए करीब है। एक बार रिमोट से चालू करने पर पटाखे फूटने लगते है। सबसे बड़ी बात ये है की यहां पर अन्य बाजारों के कम रेट में सामान मिलता है। जो झालर बाजार में 80 रूपए की मिल रही है, वो झालर यहां पर 35 रूपए में मिल जाती है। इसी लिए किसी को भी दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है। बाजार में खरीदारी करने आए कुछ ग्राहक अपने परिवार के साथ दीपावली की तैयारी में जुटे दिखे। उन्होंने बताया कि वे पहले से ही सजावट का सामान खरीद रहे हैं ताकि आखिरी समय में भीड़ और भागदौड़ से बचा जा सके। सोनिया ने मुस्कराते हुए कहा, “दीपावली में घर को रोशनी और सजावट से खास लुक देना है। इसलिए अभी से खरीदारी कर रहे हैं ताकि त्योहार के समय सिर्फ सजाने का काम बचे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/I0xWni2