गोरखपुर में पकड़ी गई हरियाणा की अंग्रेजी शराब:राजस्थान से चोरी की गई कार में मिली 1020 बोतलें…भाग निकले तस्कर
गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र में हरियाणा की बनी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। क्रेटा कार में शराब की 1020 बोतलें लादकर उसे बिहार ले जाया जा रहा था। रामगढ़ताल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तस्कर कार छोड़कर भाग गए। संदिग्ध कार की सूचना पर पुलिस ने तलाशी ली तो, अंदर शराब की बोतलें मिली है। पुलिस ने जब कार के नंबर की जांच तो पता चला कि वह गाड़ी राजस्थान से चोरी की गई है। जिसका एफआईआर राजस्थान के एक थाने में दर्ज है। रामगढ़ताल थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग एक कार सड़क किनारे छोड़कर कहीं निकल गए हैं। काफी देर बात भी वे वापस नहीं लौटे। पुलिस टीम ने कार का लॉक तोड़कर दरवाजा खोला। कार के अंदर पीछे की सीट हटाकर उसमे शराब की बोतलें भरी हुई थीं। डिग्गी में भी शराब की बाेतलें रखी गई थीं। जिसपर ओनली टू बी सोल्ड इन हरियाणा लिखा था। पुलिस का मानना है कि तस्कर चोरी की कार से शराब बिहार ले जा रहे थे। बिहार में शराब बैन है, इसलिए कीमत तीन गुना अधिक दाम में तस्कर बेचते हैं। गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र में चेकिंग देखकर गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस को कार से किसी युवक का फोटो भी मिला है। जिससे चार लोगों को ट्रेस किया गया है। वहीं आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। रामगढ़ताल थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं चोरी की क्रेटा कार और 1020 बोतल शराब पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qj1aUS9
Leave a Reply