विधायक रामवीर सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित:मुरादाबाद में कहा- कार्यकर्ताओं का योगदान समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है

दीपावली के अवसर पर विकास खंड मुंडापांडे के ब्लॉक सभागार में विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें मिठाई, एक किलोग्राम अमूल देसी घी और अन्य उपहार भेंट किए गए। विधायक रामवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं का योगदान समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। विधायक ने कहा कि दीपावली जैसे त्योहार पर उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2Yn3oGP