प्रेमिका के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा युवक:हापुड़ में शोले फिल्म के वीरू की तरह की हरकतें, डेढ़ महीने पहले मंगलसूत्र पहनाया था
हापुड़ जनपद के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के भैना गांव में शनिवार को एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक युवक आत्महत्या के इरादे से पानी की टंकी पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टंकी पर चढ़ने से पहले युवक ने अपने ऊपर डीजल भी उढ़ेल लिया था। वह शोले फिल्म के वीरू की तरह बर्ताव कर रहा था। कभी इधर तो कभी उधर घूम रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक टंकी पर चढ़ कूदने के बारे में लगातार सोच रहा है। वहीं युवक ने कुछ महीने पहले ही प्रेमिका को मंगलसूत्र पहनाया था। इस ड्रामे के बाद पुलिस ने युवक की उसकी प्रेमिका के नंबर पर फोन कर बात कराई जिसके बाद युवक ने आत्महत्या का इरादा छोड़ दिया। बहादुरगढ़ पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको सुरक्षित नीचे उतारा। युवक की प्रेमिका भैना के पास के गांव की रहने वाली है। डेढ़ महीने पहले ही युवक ने जंगल में ले जाकर प्रेमिका को मंगलसूत्र पहनाया था और जयमाला डाली थी। दोनों की दोस्ती छह साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1khPMwU
Leave a Reply