BJP विधायक ने आजम खान को असुर प्रवृत्ति का बताया:अखिलेश यादव आजम के घर जाकर कह रहे साया साध रहे, तुम मर जाओ यानी साया साध रहे
गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में हैं। भाजपा विधायक ने आज समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला है। सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खान असुर प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। जिन्होंने दंगे कराए, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को माफिया कहा, और मान्यवर कांशीराम जी के जिले का नाम बदलने का काम किया। अखिलेश यादव आजम के घर जाकर कह रहे साया साध रहे, तुम मर जाओ यानी साया साध रहे। सपा ने दलितों के विरोध मे काम किया बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा दलितों के विरोध में काम किया है। उन्होंने कहा गेस्ट हाउस कांड में बहन कुमारी मायावती को मारने की कोशिश समाजवादी पार्टी ने ही की थी। अगर उस वक्त बीजेपी नहीं होती तो सब जानते हैं क्या होता। अखिलेश यादव का कहना कि साया साथ रहे बेहद संदिग्ध है वो आजम खान के घर जाकर कहते हैं साया साथ रहे। साया किसका होता है? भूत का या जिन्न का? इससे साफ है कि अखिलेश यादव आजम खान को मरवाना चाहते हैं। उनकी पार्टी अगर सत्ता में आई तो आजम खान के खिलाफ कोई गहरी साजिश रची जाएगी। आतंकवादियों को रिहा करने का करने का आदेश नंदकिशोर गुर्जर ने समाजवादी पार्टी बोलते हुए कहा कि इस पार्टी ने आतंकवादियों को रिहा करने के आदेश दिए थे। इसलिए ऐसी पार्टी की मान्यता ही खत्म कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा अखिलेश यादव कभी भी संविधान के पक्षधर नहीं रहे। आजम खान ने जो हिंदुओं पर अत्याचार किए उसका इलाज योगी आदित्यनाथ जी ने किया। नंदकिशोर गुर्जर ने आगे कहा कि आजम खान दंगे कराने वाले व्यक्ति हैं, उनका कहीं भी कोई सम्मान नहीं होगा। उन्होंने कहा जहां भी जाएंगे लोग उन्हें नफरत की नजर से देखेंगे। आगे कहा- मायावती ने भाजपा की तारीफ नहीं की, लेकिन वो हमेशा स्पष्ट बोलती हैं। उनके कई बयानों से कभी मुस्लिम नाराज हुए, कभी दलित और स्वर्ण नाराज हुए, फिर भी मायावती ने कभी सच बोलने से परहेज नहीं किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/z1PwUYG
Leave a Reply