सपा ने जयप्रकाश नारायण की जयंती पर दी श्रद्धांजलि:नेताओं ने कहा- आज भी गूंज रहा समाजवाद का नारा
बस्ती में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सपा जिलाध्यक्ष एवं विधायक महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जे.पी. बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने देश को अंधकार से प्रकाश की ओर लाने का कार्य किया। उनका ‘समाजवाद’ का नारा आज भी जनमानस में गूंज रहा है। विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि आजादी के आंदोलन में जयप्रकाश नारायण ने कठिन संघर्ष किया और जेल भी गए, लेकिन अपने आदर्शों से कभी समझौता नहीं किया। वे सच्चे देशभक्त और ईमानदार नेता थे, जिनसे नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि जयप्रकाश जी की पत्नी प्रभावती देवी ने भी स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई थी और गांधी आश्रम में रहकर देश सेवा की थी। जयप्रकाश नारायण की भूमिका को ऐतिहासिक बताया कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजमणि पांडेय, विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, दयाशंकर मिश्र, मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया, जमील अहमद, आर.डी. निषाद, संजय गौतम और राजेश यादव एडवोकेट समेत कई नेताओं ने जे.पी. बाबू को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने 1974 के छात्र आंदोलन में जयप्रकाश नारायण की भूमिका को ऐतिहासिक बताया। कहा कि आपातकाल के दौरान जेल जाने के बावजूद उनका ‘सम्पूर्ण क्रांति’ का नारा ही देश में लोकतंत्र की पुनर्स्थापना की आधारशिला बना। श्रद्धांजलि सभा में गुलाब सोनकर, हनुमान प्रसाद चौधरी, अरविन्द सोनकर, वीरेन्द्र यादव, सुनील यादव, प्रशान्त यादव, भोला पांडेय और मधुबन यादव सहित सपा के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YZQjlbF
Leave a Reply